आज अंनत चतुर्दशी का दिन है और इस रात को इंदौर की सबसे समृद्ध रात माना जाता है। यह एक ऐसी रात होती है, जब सारा शहर सोता नहीं है। पूरे भारत में मध्यप्रदेश के इंदौर में निकलने वाली झाकियों की चर्चाएं होती हैं। लोग कई दिनों पहले से इनकी तैयारियों में भी जुट जाते हैं, लेकिन इंदौर में अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली इन झांकियों का इतिहास क्या है, इस बारे में जानने के लिए हमें इतिहास में चलना होगा।
इंदौर में निकलने वाली झांकियों की परंपरा करीब 100 साल पुरानी है। जब इंदौर में मिलें चालू हुआ करती थी, तब यहां के मजदूर गणेशोत्सव को भव्य तरीके के साथ मनाते थे और अंत में गणेश विसर्जन सांस्कृतिक संदेश देती झांकियों के साथ होता था।